ग्रामीण सड़कों के निर्माण में सीतामढ़ी विधान सभा बन रहा है तिरहुत प्रमंडल का नजीर: डा मिथिलेश

सीतामढ़ी सदर विधायक मिथिलेश कुमार ने आज फिर अपने विधान सभा क्षेत्र में दो सड़कों का शिलान्यास कर शीघ्र निर्माण कार्य पूरा करवाने का निर्देश दिया।3.3 की. मि. का सड़क जो लगभग 1कड़ोड़ 34 लाख की लागत से निर्माण होगा,वो सड़क परमानंदपुर ग्राम से पड़डी ग्राम तक जाएगी। और दूसरी सड़क बाजीतपुर ग्राम से मिरचैया ग्राम तक जाएगी उसका भी प्राक्कलन लगभग परमानंदपुर ग्राम के बराबर ही है।

विधायक ने कहा क्रमबद्ध सभी सड़कों को दुरुस्त कर सीतामढ़ी विधान सभा को तिरहुत प्रमंडल का मॉडल विधान सभा सड़कों के दृष्टिकोण से बनेगा।शिलान्यास कार्यक्रम में भा ज पा के मंडल उपाध्यक्ष महेश साह,मुरादपुर के मुखिया संजीव साह,बैजू कुमार, सिद्धार्थ श्रीधर,विभाग के कनीय अभियंता सहित सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति थी।आम लोगों ने विधायक द्वारा सड़कों के क्रमबद्ध विकास तथा रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर अत्यंत खुशी जाहिर किया,तथा विधायक को धन्यवाद दिया।