जो हाल इंदिरा गांधी का हुआ था, वही हाल हम अमित शाह का करेंगे”अमृतपाल सिंह

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धमकी दी है। खुद को सिख उपदेशक बताने वाले अमृतपाल ने कहा है कि शाह का हाल भी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जैसा होगा। 1984 में इंदिरा गांधी की उनके अंगरक्षकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सोमवार को पंजाब के मोगा जिले के बुधसिंह वाला गांव में दिवंगत पंजाबी गायक दीप सिद्धू की बरसी के कार्यक्रम में शामिल अमृतपाल ने यह धमकी दी। शाह ने कुछ दिन पहले कहा था कि पंजाब में खालिस्तान समर्थकों पर हमारी कड़ी नजर है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल अमित शाह को धमकी दे रहा है। अमृतपाल को कहते हुए सुना जा सकता है कि अमित शाह जो चाहे कर सकते हैं, हम अपनी जान कुर्बान करने को तैयार हैं। ‘अमृतपाल ने धमकी देते हुए कहा कि अमित शाह की किस्मत भी इंदिरा गांधी जैसी होगी।’