लूट की योजना बनारहे आधा दर्जन अपराधियों को देसी पिस्टल मैगजीन मोटरसाइकिल समेत दबोचा एसपी सीतामढ़ी हरकिशोर राय व डीएसप सदर सुबोध कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

संवाददाता=मेराज़ आलम ब्यूरो रिपोर्ट- सीतामढ़ी रविवार संध्या में सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यवसायी टैम्पू से आने वाला है जिसे लूट पाट करने हेतु 5-6 अपराधकर्मी इकट्ठा हुए हैं। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं अपराधकर्मियों के धर पकड़ करने हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर श्री सुबोध कुमार राय के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर प्राथमिकी विद्यालय बुधवापुर के पास थानाध्यक्ष रीगा एवं अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे तो प्रा० विद्यालय बुधवापुर के पास रोड पर से पुलिस को देखकर अपराधकर्मी भागने लगे।
परन्तु पुलिस बल द्वारा घेराबंदी कर 04 लोगों को पकड़ा गया तथा दो लोग भागने में सफल हो गया। पकड़ाये व्यक्तियों की तलाशी के क्रम में उनके पास से दो लोडेड देशी पिस्टल, 2 मैगजीन, चार कारतूस, दो मोटरसाईकिल आदि बरामद किया गया। पकड़ाये व्यक्तियों से पूछताछ के क्रम में बताया गया कि ये लोग इकट्ठा होकर अपराध / लूट पाट की योजना बना रहे थे। इस संबंध में रीगा थाना कांड संख्या- 70/23. दिनांक- 19.02.23. धारा-399/402/414/120 (बी) भा.द.वि. एवं 25 (1-बी) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। कांड में पकड़े गये अपराधकर्मी शफी अहमद उर्फ मो0 प्यारे पिता स्व० रफीउद्दीन, सा०- कुसैयापट्टी, वार्ड नं0-13, थाना
बाजपट्टी, जिला- सीतामढी द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया है कि ये मुजफ्फरपुर एवं सीतामढ़ी से मोटरसाइकिल लूटपाट / चोरी कर सीतामढ़ी में गौरव कुमार एवं चुन्नू कुमार को बेचते हैं, जिसके सत्यापन के क्रम में सुरसंड थाना क्षेत्र से गौरव कुमार एवं चुन्नू कुमार को चोरी के मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिसके लिए सुरसंड थाना में अलग से प्राथमिकी दर्ज की गई है।
गिरफ्तार अपराधी का नाम-पता इस प्रकार है :-1. बादल कुमार उर्फ अमित कुमार, पे० मुकेश कुमार सिंह, ग्राम डुमरी कला, थाना मेजरगंज, जिला सीतामढ़ी 2. कुमार त्रिनेत्रम, पिता अरविन्द कुमार सिंह, ग्राम डुमरीकला, थाना मेजरगंज, जिला 3. प्रिंस कुमार पिता रामचन्द्र पासवान, सा० – सरस्वतीनगर रिंग बांध थाना नगर, जिला सीतामढी 4. शफी अहमद उर्फ मो० प्यारे पिता स्व० रफीउद्दीन, सा०- कुसैयापट्टी, वार्ड नं0-13, थाना बाजपट्टी, जिला-सीतामढी ।
- गौरव कुमार, पे0- शिवशंकर राय, सा०-अमाना, थाना-सुरसंड,
जिला-सीतामढ़ी। 6. चुन्नू कुमार, पे० – श्याम बिहारी सिंह, सा०- बनगांव, थाना बाजपट्टी, जिला-सीतामढ़ी। बरामद / जप्त सामान का विवरण देशी पिस्टल (लोडेड ) 02 कारतूस 04 मैगजीन- 02 एक पल्सर मोटरसाइकिल बिना नम्बर का एवं एक पल्सर मोटरसाइकिल फर्जी नंबर अंकित किया हुआ दो ग्लैमर मोटरसाइकिल मोबाइल-02 व अन्य सामान बरामद क्या गया है