कुअमा पंचायत में “आपका प्रशासन आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत जन-संवाद

मेराज़ आलम ब्यूरो रिपोर्ट =सीतामढ़ी/ शिवहर – शिवहर जिला के पिपराही प्रखंड के कुअमा पंचायत में जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश के आलोक में “आपका प्रशासन आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत की मुखिया डॉ रिंकी महतो सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं आम जनता भारी संख्या में मौजूद थे।
उक्त कार्यक्रम सप्ताह में एक दिन पंचायतों में किया जा रहा है। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जन जागरूकता को बढ़ावा देना इसका मुख्य उद्देश्य है एवं आमजनों की समस्या व शिकायतों को त्वरित निष्पादन करना है। प्राय: ग्रामीण जिला, अनुमंडल व प्रखण्ड स्तर के पदाधिकारियों तक नहीं पहुँच पाते है या वैसी शिकायते जो आवेदन के उपरान्त भी ससमय निष्पादन नही हो पाता है एवं लंबित रहता है। बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में हर बुधवार एवं बृहस्पतिवार को पदाधिकारियों द्वारा पंचायतो में योजनाओं का निरीक्षण भी किया जा रहा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीएम कृष्ण मोहन सिंह ने कहा कि आम नागरिकों को सारी सरकारी सेवाए पंचायत स्तर पर उपलब्ध करायी जा रही है, ताकि किसी को प्रखंड या अंचल जाने की नौबत नही आए। उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा बहुत सारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है लेकिन ग्राम स्तर पर जानकारी नही रहने के कारण इन योजनाओं का लाभ ग्रामीण को नही मिल पाता है। डीएम के निदेश के आलोक में कार्यक्रम में उपस्थित पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, पंचायत रोज़गार सेवक, कार्यपालक सहायक, प्रधानमंत्री आवास सहायक, तकनीकी सहायक, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, विकास मित्र, एलएस एवं अन्य ने ग्रामिणों को संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
वहीं प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भी जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी।
एडीएम द्वारा ग्रामीणों की शिकायत सुनने के पश्चात बहुत से मामले का ऑन द स्पाट निष्पादन कराया गया, वहीं कुछ के निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया गया। ग्रामीणों ने आवास योजना, भूमि अतिक्रमण से सम्बंधित, राशन से सम्बंधित, बिजली बिल की समस्या, प्रधानमंत्री नल जल योजना, निःशक्ता पेंशन योजना, वृद्धा पेशन योजना, भूमि विवाद, दाखिल-खारिज, लगान रसीद, इत्यादि से संबंधित आवेदन एवं शिकायत की।
एसडीएम मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी ने जिलावासियों से अनुरोध किया कि प्रत्येक शुक्रवार को पूर्वाहन 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। जनता दरबार में जिले का कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की समस्या को लेकर जिला पदाधिकारी से मिल सकते हैं।
उक्त कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद वासिक हुसैन, ओएसडी राकेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी कमलेश कुमार, अंचलाधिकारी कुमारी पुष्पलता, चिकित्सा पदाधिकारी, कनीय अभियंता बिजली विभाग, पंचायत स्तरीय कर्मी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।