सीतामढ़ी सदर अस्पताल में जीविका सहायता केंद्र , फ़ाइलेरिया रेफरल सेंटर और 24/7 पैथेलॉजी केंद्र का उद्घाटन किया ।

ज़िलाधिकारी सीतामढ़ी मनेश कुमार मीणा ने सदर अस्पताल में जीविका सहायता केंद्र , फ़ाइलेरिया रेफरल सेंटर और 24/7 पैथेलॉजी केंद्र का उद्घाटन किया । इस अवसर पर डीडीसी विनय कुमार , सिविल सर्जन डॉ सुरेश चंद्र लाल , डीएस डॉ एके झा , मलेरिया पदाधिकारी डॉ रवींद्र कुमार यादव ,डीपीएम असित रंजन , अस्पताल प्रबंधक विजय झा , पीरामल फाउंडेशन के अकरम ख़ान , केयर इंडिया के डीटीएल मानस कुमार , प्रदीप कुमार , dcqa डॉ धीरेंद्र कुमार , जीविका के छट्टू दास , आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

जीविका सहायता केंद्र में सुबह 06 बजे से रात 10 बजे तक प्रशिक्षित सहयोगियों द्वारा मरीज़ और उनके परिजनों की सहायता की जाएगी ।सभी प्रखंड से रेफेर होकर आने वाले फ़ाइलेरिया के मरीज़ का यहाँ विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा इलाज किया जाएगा ।वही अस्पताल में आज से पैथोलॉजी टेस्ट में फ़ुली आटो एनालाइज़र मशीन , एलिज़ा रीडर , इलेक्ट्रोलाइट मशीन , सीबीसी मशीन आदि से सभी तरह की जाँच प्रारंभ की गई । लीबर फंक्शन टेस्ट , किडनी टेस्ट आदि की भी सुविधा यहाँ अब मिलने लगी है । ज़िलाधिकारी मीणा ने बताया कि पैथोलॉजी की इस सुविधा से पूरे जिलावासियो को फ़ायदा मिलेगा ।

सदर अस्पताल में सभी कर्मियों के व्यक्तित्व विकास के लिए पीरामल फाउंडेशन द्वारा कराये जाने वाले कार्यशाला में भी ज़िलाधिकारी शामिल हुए ।इस कार्यशाला से हुए व्यवहार परिवर्तन के अनुभव को भी प्रतिभागियों ने ज़िलाधिकारी के साथ साझा किया गया । श्री मीणा ने अस्पताल में हुए ढाँचागत परिवर्तन के साथ – साथ गुणबत्तायुक्त क्लिनिकल सेवा , कर्मियों के सकारात्मक सेवा भाव को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की । अस्पताल के बेहतर प्रबंधन की भी उन्होंने भूरी – भूरी प्रशंसा की ।उन्होंने कहा कि इस यात्रा को निरंतर आगे बढ़ाना है , ताकि पीड़ित मानवता की सेवा की जा सके ।

All reactions:

3737