ईडी का दावा, कविता ने दिल्ली शराब घोटाले में ली 100 करोड़ की रिश्वत

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने पैसों का लेन-देन किया। निदेशालय की चार्जशीट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम भी शामिल है. पूरक आरोप पत्र कोर्ट में पेश किया

दिल्ली शराब घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने अदालत में एक पूरक आरोप पत्र दायर किया है जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम है, जबकि तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी और विधान परिषद की सदस्य कविता का नाम है. नाम भी दिया गया। चार्ट शीट में जोड़ा गया। ईडी ने अवैध धन शोधन रोधी (पीएमएलए) अदालत के रोज एवेन्यू जिला न्यायालय के सत्र न्यायाधीश को 428 पन्नों की पूरक चार्जशीट सौंपी। ईडी ने चार्जशीट में दावा किया है

कि इस मामले में 6 आरोपी समीर महेंद्रू, पी सरथ चंद्र रेड्डी, बिनॉय बाबू, विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली और अमित अरोड़ा को गिरफ्तार किया गया था और वे दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. चार्जशीट में ईडी ने कहा कि बीआरएसएमएलसी की कविता ने भी दिल्ली के शराब कारोबार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और रिश्वत में लगभग 100 करोड़ रुपये प्राप्त करने का दावा किया। बताया गया कि पैसे का लेन-देन कविता के समर्थकों से जुड़ी कंपनी इंडोस्पर्ट्स ने किया था।

ईडी ने कहा कि मामले के मुख्य आरोपी अरुण पिल्लई ने 12 नवंबर, 2022 को अपने बयान में कहा था कि के कविता और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच 100 करोड़ का मौद्रिक लेन-देन हुआ था और इंडो स्पिरिट्स में भी साझेदारी है। कंपनी, जबकि आरोपपत्र में दावा किया गया है कि मामले के आरोपी समीर ने बताया है कि कविता कंपनी की मूल निवेशक है।

जांच के दौरान यह पाया गया कि दक्षिण भारतीय राजनीतिक नेताओं की मदद से ‘साउथ ग्रुप’ का गठन किया गया था और इसके द्वारा बड़े पैमाने पर दिल्ली शराब नीति के तहत मौद्रिक लाभ प्राप्त करने के लिए कई घोटाले किए गए थे। ईडी ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट में कहा है कि साउथ ग्रुप में के कविता के अलावा आंध्र प्रदेश के सांसद मैगेंटो श्रीनिवास रेड्डी (MSR) और उनके बेटे राघव मैगेंटो भी शामिल हैं. ईडी ने जांच में पाया है कि समीर महेंद्रू कविता से बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास पर मिले और दिल्ली शराब नीति के तहत लाभ लेने के लिए फेस टाइम के जरिए कारोबार से जुड़े कई लोगों से बात की. चार्जशीट में कहा गया है कि 25 करोड़ रुपए के 8 

जोन बनाए गए थे, जिनसे 200 करोड़ रुपए कमाने की योजना थी।जांच एजेंसी ने चार्जशीट में आरोपियों और घोटाले से जुड़े लोगों के व्हाट्सएप चैट स्क्रीनशॉट को शामिल किया है। घोटाले में करोड़ों रुपए की घूस को लेकर दिल्ली के प्रमुख होटलों ताज मानसिंह, जेडब्ल्यू मैरियट और हैदराबाद के आईटीसी कोह-ए-नूर (माधापुर) में कई बैठकें हुईं। ईडी ने दावा किया कि मामले के मुख्य आरोपी अभिषेक बोइनपल्ली ने बीआरएस एमएलसी कविता से बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास पर मुलाकात की थी। निदेशालय ने साफ किया है कि मामले के कुछ आरोपियों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है और फेसटाइम के जरिए कई बार बातचीत की है.