सीतामढ़ी पूर्व मंत्री बिहार सरकार स्व: शाहिद अली ख़ान के पाँचवें पुण्यतिथि पर सैकड़ों ग़रीब परिवारों के बीच कम्बल वितरण किया गया व मगफिरत की दुवाएँ भी की गई

मेराज़ आलम ब्यूरो रिपोर्ट=(सीतामढ़ी टाइम्स) =सीतामढ़ी शाहिद अली चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से आज पूर्व मंत्री श्री शाहिद अली खान का पाँचवी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा मगफेरत की दुआ तथा कंबल वितरण कार्यक्रम उनके डुमरा रोड स्थित आवास पर ट्रस्ट के संस्थापक डॉ•आरिफ़ खान के अध्यक्षता में तथा सचिव शादाब अहमद खान के संचालन में सम्पन्न हुआ। वक्ताओं ने पूर्व मंत्री शाहिद अली के विचारों और उनके कार्यों पर प्रकाश ड़ालते हुए कहा की उनके द्वारा किया गया कार्य आज भी गगनभेदी ईमारत इंजीनिरिंग कॉलेज पॉलिटेक्निक कॉलेज जिला का पहला मॉडल ब्लॉक आदि देखने के बाद उनका शिक्षा के प्रति लगाओ और लोगों को उनकी याद हरदम आती रहेगी,
सभों ने कहा की हरदिल अज़ीज़ नेता थें शाहिद अली किसी भी जाती वर्ग धर्म सबका सम्मान करते यही कारण उनके निधन के पाँच वर्ष बाद भी लोगों के मन में उनके प्रति प्यार, सम्मान और लोग उन्हें शिद्दत से याद करते। ईस मौके पर ग़रीब जरूरतमंदों के बिच करीब पाँच सौ लोगों कंबल का वितरण किया गया।ट्रस्ट के संस्थापक डॉ•आरिफ़ खान ने कहा की इस ट्रस्ट के माध्यम से जिला में बहुत जल्द बहुउद्देशीय मंजिला स्कूल का निर्माण होगा जिसमें निशुल्क पठन पाठन रहना भोजन समाज के दबे कुचले हर जाती धर्म वर्ग के बच्चे शिक्षा प्राप्त करेंगे तथा आने वाले दिनों में ट्रस्ट और भी व्यापक स्तर पर गरीबों के उत्थान के लिए कार्य करेगा।पूर्व प्रतिनिधि श्री रामस्नेही पाण्डेय ने कहा की शाहिद अली जी की कमी आज भी हमलोगों को बहुत खलती मेरा उम्र 76 वर्ष हो गया मैंने अपने जीवन में स्व•रघुनाथ झा के बाद एक शाहिद अली ही थें
जो जीवट वाले नेता थें सीतामढ़ी में उन्होंने विकास के बहुत कार्य किए आज भी उनकी याद और कमी हम सबको महसूस होती।ट्रस्ट के सचिव शादाब अहमद खान ने कहा राजनैतिक एवं पारिवारिक जीवन में मैंने उन्हें बहुत करीब से देखा है शिक्षा के प्रति बहुत गंभीर थें सीतामढ़ी में सैकड़ो ग़रीब का बच्चा उनके द्वारा इंजीनिरिंग और पॉलिटेक्निक कर आज नौकरी कर रहा दुख की बात असमय चले गए।मौके पर डॉ•साजिद खान,खालिद खान,ई•तारिक खान, नसीबूल हक़, मो•मूर्तजा,जमालूद्दीन दानिश,राहुल सिंह,वली अहमद, मोफीज़ अहमद खान,नुरुल होदा,सुजीत झा,सुरेश प्र• यादव,रामानंद प्रसाद,रितेश कुमार,इसरार अहमद आदि प्रमुख थें