अमित शाह की रैली से पहले बिहार के कई अलग ,अलग जिलों में NIA और ED की छापेमारी,

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Union Home Minister Amit Shah) शुकवार को पूर्णिया आ रहे है !उनके आने से ठीक पहले NIA की टीम PFI प्रदेश कार्यालय पर छापामरी  कर रही है! PFI के प्रदेस कार्यालय में( Morning से NIA  के टीम पहुंची हुई है !और कई कागजातों की छानबीन कर रही है ! PFI -SDPI मामले की हो रही जांच को लेकर  बिहार के कई अलग ,अलग  जिलों में राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी और ईडी की संयुक्‍त छापेमारी चल रही है। सूत्रों का कहना है कि अररिया पूर्णिया औरंगाबाद और गया में कई जगहों पर छापेमारी जा रही है। पीएफआइ और एसडीपीआइ (PFI and SDPI) से जुड़े केस की छानबीन में जुटी एनआइए और ईडी की गुरुवार को अब तक की सबसे बड़ी संयुक्‍त कार्रवाई हो रही है। देश भर के 80 से ज्‍यादा जगहों  पर छापेमारी की जा रही है। बिहार में भी पूर्णिया, अररिया और औरंगाबाद के अलावा औरंगाबाद-गया मार्ग पर छापेमारी की सूचना है। सूत्रों के अनुसार एक सौ से ज्‍यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। बता दें कि‍ गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) सीमांचल के दौरे पर आने वाले हैं। उससे पूर्व यह बड़ी कार्रवाई की गई है। पूर्णिया में कई अधिकारी छापेमारी में शामिल हैं।