24 अगस्त को पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी की जाएगी। 29 सितंबर को पहला चरण मतदान होगा

बजा पंचायत चुनाव का बिगुल,24 अगस्त को पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी की जाएगी। 29 सितंबर को पहला चरण मतदान होगा
नुजहत जहां
मुजफ्फरपुर
बिहार कैबिनेट की आज हुई बैठक में पंचायत चुनाव पर सरकार ने मुहर लगा दी है। 10 चरणों में बिहार के पंचायत चुनाव को संपन्न कराया जाएगा। बता दें कि कुछ दिन पहले ही आयोग ने पंचायत चुनाव को लेकर सरकार को प्रस्ताव भेजा था। जिसके बाद आज बिहार कैबिनेट में पंचायत चुनाव को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया इसके साथ ही 24 अगस्त को पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी की जाएगी वही पहले चरण का मतदान 29 सितंबर को होगा।
मुख्य सचिवालय में चल रही नीतीश कैबिनेट की बैठक में पंचायत चुनाव पर मुहर लग गयी है। बिहार में पंचायत चुनाव पर बड़ा फैसला लिया गया है। सूबे में 10 चरणों में पंचायत चुनाव होगा। 24 अगस्त को पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी की जाएगी। 29 सितंबर को पहला चरण मतदान होगा। कैबिनेट की बैठक में चुनाव कराने पर मुहर लगा दी गयी है। गौरतलब है कि पंचायत चुनाव संपन्न करवाने को लेकर सभी जिलों में ईवीएम पहुंच चुकी है।