युवती की लाश मिलने से सनसनी, गांव में पसरा मातम

युवती की लाश मिलने से सनसनी, गांव में पसरा मातम
मुजफ्फर आलम
नानपुर सीतामढ़ी
जिले के नानपुर थाना के मेदनीपुर गांव में आम के बागीचे से युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है। नानपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष एजाज कौसर ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में लिया।
स्व महेश महतो की 20 साल की पुत्री यशोदा की लाश मिली
युवती 15 अगस्त की सुबह से ही गायब थी। युवती की आंखें और जुबान बाहर निकली हुई है। इससे आशंका जतायी जा रही है कि किसी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी है।
लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला भेज दिया गया है युवती के भाई ने बताया कि 15 अगस्त को अहले सुबह 5 बजे से वह घर से गायब हो गयी।
इसके बाद सभी लोग चारों तरफ ढूंढते रहे लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चला।फिर नानपुर थाना जाकर इस बात की जानकारी थानेदार को दी।
अहले सुबह गांव की महिलाएं शौच के लिए बागीचे में गयी तो यशोदा की लाश देख कर सभी लोग चिल्लाते घर और आए और हम लोगों को बताया।
परिजनों ने बताया कि उनका किसी भी व्यक्ति पर संदेह नहीं है। स्थानीय पंडौल बुज़ुर्ग के मुखिया ज्याउल्लाह परवेज़ ने प्रशाशन से दोषी व्यक्तियों का पता लगा कर सज़ा दिलाने की मांग की है।
वही नानपुर प्रमुख सह राजद अध्यक्ष जाकिर हुसैन ने कहा कि घटना की पूरी सही जांच होनी चाहिए और इस घटना के अंदर जो दोषी भक्ति है उसी पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो,
जिला परिषद की भावी प्रत्याशी नुजहत जहां ने इस घटना की करी निंदा की है, जिला प्रशासन से यह मांग की है कि जो भी दोषी व्यक्ति है उसको जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए, सरकारी लाभ उस बच्ची के परिवार को दिया जाए