सड़क हादसे में एक नौजवान की मौत पूरे गांव के अंदर शुक की लहर।
सड़क हादसे में एक नौजवान की मौत पूरे गांव के अंदर शुक की लहर।
मुजफ्फर आलम
नानपुर सीतामढ़ी
नानपुर प्रखंड के रायपुर निवासी मोहम्मद रब्बानी पिता मोहम्मद मतीन अंसारी के उत्तर प्रदेश के संत नगर में रोड हादसे में मौत हो गई जिसकी खबर फैलते ही पूरे गांव के अंदर कोहराम मच गया। हिंदू हो या मुस्लिम सभों की आंखें नम हो गई वह बहुत मिलनसार लड़का था गांव के अंदर बिजली का काम किया करता था कुछ महीनों से बाहर रहता था लेकिन सुबह 9 बजे के करीब पता चला कि 34 साल का नौजवान अब इस दुनिया में नहीं रहा।
प्राप्त सूचना के अनुसार रब्बानी का मृत शरीर उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर कोतवाली ख़लीलाबाद स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय में है। वहां से सीतामढ़ी मुख्यालय को ख़बर आई,
सुत्रो के हवाले से पता चला है कि चार महीना पहले ही में मरहुम रब्बानी की पत्नी भी इस दुनिया से चल बसी मरहुम के पास तीन बच्चे हैं जिसमें एक 15 साल की बड़ी पेटी है और दो छोटे बेटे हैं यह बहुत ही गरीब परिवार का लड़का था कमाता तो खाता था इनके पिता जी का रायपुर बाजार पर ही एक सिलाई की छोटी सी दुकान है उसी दुकान से अपने बच्चों का भरण पोषण किया करते हैं अब सबसे बड़ा सवाल होता है कि मृतक के बच्चों का भविष्य क्या होगा, जो बच्ची आज 15 साल की है उसकी शादी कैसे होगी, जो दो छोटे बच्चें हैं उसकी पढ़ाई कैसे होगी यह बहुत सवाल खड़ा होता है
जैसे ही घर के अंदर मौत की खबर आई मरहुम के पिता माता और उसके तीन बच्चों का रो रो कर बूरा हाल है पूरा गांव में मातम छाया गया क्योंकि वह लड़का हमेशा सभों के बीच हुआ करता था रात के 12:00 बजे भी अगर किसी के घर में बिजली का कोई काम होता अगर उसको खबर दी जाती वह लड़का जाकर उसको ठीक करता
भावी प्रत्याशी जिला परिषद 36 नानपुर से नुजहत जहां ने कही के यह ख़बर सुनकर मुझे यकीन ही नहीं हो पाई के रब्बानी अब इस दुनिया में नहीं रहा जब कभी फोन करती फ़ौरन आते पर अल्लाह पाक से यही दुआ है मरहुम के परिवार को सब्र जमील आता फरमाएं
शोक व्यक्त करने वालों में, मुख्तार आलम मुन्ना,शरफे आलम, जावेद अख्तर, फिरोज अंसारी, वार्ड मिमबर जाकिर हुसैन,मजहर हुसैन,सफदर रब्बानी,मुखया पति, सरपंच पति, पंचायत समिति पति ने शोक व्यक्त किया