सीतामढ़ी के अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रो में भी टीकाकरण को लेकर उत्सव एवम उत्साह का वातावरण।

सीतामढ़ी के अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रो में भी टीकाकरण को लेकर उत्सव एवम उत्साह का वातावरण।
मेराज आलम ब्यूरो रिपोर्ट
सीतामढ़ी:
सीतामढ़ी के अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रो में भी टीकाकरण को लेकर उत्सव एवम उत्साह का वातावरण है। लोग पूरे उत्साह के साथ ले रहे है कोरोना का टीका। आज सीतामढ़ी के मदरसा इस्लामिया अरबिया जामा मस्जिद कोर्ट बाजार सीतामढ़ी में टीकाकरण का आयोजन किया गया जिसमें मदरसा के प्रिंसिपल मोहम्मद अली मुर्तजा, जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद इरशाद, असिस्टेंट शिक्षक तनवीर आलम के द्वारा मुस्लिम एवं गैर मुस्लिमों के लिए भी मस्जिद से ऐलान किया गया और लोगों से अपील की गई कि वह बढ़ चढ़कर कोरोना का टीका आकर लगाएं एवं भ्रम भ्रांतियों को दूर करें। मदरसे का टीचर मोहम्मद अली मुर्तजा ने सबसे पहले टीका लेकर लोगों से अपील की एवं गुजारिश की सभी आकर टीका जरूर लें। पुरषों के साथ-साथ काफी संख्या में महिलाओं ने भी टीका लिया। टीकाकरण स्थल पर जिला सीतामढ़ी के प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एके झा, पिरामल स्वास्थ्य से डीटीएम रवि रंजन कुमार विजय शंकर पाठक, यूनिसेफ से नवीन कुमार श्रीवास्तव, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉक्टर नरेंद्र, केयर इंडिया से जिला प्रतिनिधि अनुकृति शर्मा मौजूद थे।उक्त सत्र में ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध थी जहां पर लाभार्थी अपना आधार नंबर एवं फोन नंबर के द्वारा रजिस्ट्रेशन करा कर कोविड का टीका प्राप्त कर रहे थे। इसमें 18 प्लस एवं 45 प्लस के लिए टीका का सुविधा उपलब्ध था । सभी लोगो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया, खास तौर पर महिलाएं की उपस्थिति भी अच्छी रही।