पत्नी भी कम नहीं पति से। पति राजद विधायक ने बाजपट्टी तो पत्नी मुखिया अपने पंचायत में कोविड केयर का क्या उद्घाटन।

पत्नी भी कम नहीं पति से। पति राजद विधायक ने बाजपट्टी तो पत्नी मुखिया अपने पंचायत में कोविड केयर का क्या उद्घाटन।
सीतामढ़ी-: मुजफ्फर आलम
बाजपट्टी : माननिय नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर बाजपट्टी विधायक मुकेश कुमार यादव ने बाजपट्टी प्रखंड के मधुबन बाज़ार में राष्ट्रीय जनता दल कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया गया. वहीं श्री यादव ने बताया कि हमारे नेता के आह्वान पर कोविड सेंटर का शुभारंभ किया गया है. जिससे कि आम लोगों को सुविधा मिलेगी. वही किसी भी लोगों में कोविड का लक्षण होने पर राजद कोविंड सेन्टर के डाक्टर के द्वारा जाँच कर उचित परामर्श दिया जाएगा साथ ही गम्भीर हालात में पाए गए मरीजों के लिए ऑक्सीजन की भी पूरी व्यवस्था है. जिसे ऑक्सीजन देकर सीतामढ़ी कोविड सेंटर में बेहतर इलाज के लिए भेजा जाएगा. वही श्री यादव के उपस्थित लोगों से अपील की की गांव गांव में जाकर लोगों को कोविड के प्रति जागरूक करते हुए. लक्षण पाए जाने पर बिना डरे निर्भीक होकर हमारे कोविड केयर सेंटर में आये और डॉक्टर से मिलर निःशुल्क सही उपचार के साथ दवा ले साथ ही कोविड का गाइडलाइंस का पालन हर हाल में करें. दो गज की दूरी के साथ साथ मास्क को अनिवार्य रूप से लगाए आदि बातें कहीं। वही इस मौके पर बाजपट्टी विधायक श्री मुकेश कुमार यादव जी बाजपट्टी उपप्रमुख सह राजद प्रदेश सचिव सुधीर कुंवर, युवा राजद सोशल मीडिया सीतामढ़ी ज़िला सह प्रभारी मेराज अहमद का बड़ा भाई मोआज अहमद, राजद प्रखंड अध्यक्ष इस्तेयक अंसारी, बिंदु ठाकुर, परवीन कुमार, बील्टु मुखिया, बाजपट्टी 30 के जिला परिषद सदस्य चन्द्रजीत यादव, मंगल राय, मनोज कुमार मौजूद थे। डॉ गोपाल साह भी मौजूद थे
नानपुर-: पत्नी भी पति से कम नहीं आज एक मिसाल पेश कर दी बाजपट्टी विधायक मुकेश कुमार यादव जी के पत्नी पूर्व प्रमुख सह वर्तमान मुखिया ददरी पंचायत रिंकु यादव जी पति अपने विधानसभा में तीनों प्रखंड में राजद कोविड केयर चला रहे डाॅ के टीम के परामर्श से तो पत्नी अपने पंचायत में स्पेशल राजद कोविड केयर चला वा रही डाॅ के टीम के साथ अपनी उपस्थिति में जन सेवा की भावना दोनों में भरपूर दिख रहा है । इस अवसर पे नानपुर प्रमुख एवं राजद प्रखंड अध्यक्ष जाकिर हुसैन, अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष मो रिजवान, मौजूद रहे,
वहीं समाजसेवी का श्रीमती नुजहत जहां ने इस सराहनीय कार्य के लिए बाजपट्टी विधायक, एवं ददरी पंचायत की मुखिया का आभार व्यक्त करते हुए माननीय विधायक बाजपट्टी से अनुरोध की के रायपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भवन बहुत जर जर स्थिति में है वहां डॉ कि टीम भी नहीं है गरिबों को नानपुर या सीतामढ़ी स्वास्थ्य केन्द्र जाना पड़ता है